साली की बेटी का रिश्ता तुड़वाने पर साढू के गले में डाली जूतों की माला

इससे नाराज साढू और रिश्तेदारों ने उसके गले में जूते की माला डालकर वीडियो वायरल कर दिया है।

Update: 2023-05-30 08:25 GMT

मुजफ्फरनगर। साडू ने पहले साढू की बेटी का रिश्ता कराया फिर लड़की के बारे में लड़के पक्ष को आपत्तिजनक बातें बताई जिस से रिश्ता टूट गया। इससे नाराज साढू और रिश्तेदारों ने उसके गले में जूते की माला डालकर वीडियो वायरल कर दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना छपार के गांव भैंसरहैडी के रहने वाले वर्तमान में उत्तराखंड के रुड़की में रह रहे साढू की बेटी का रिश्ता अफजाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार ने बिचौलया बनकर कराया था। बताया जाता है कि इस एवज में उसने लड़के वालों से 50 हजार रुपये ले लिये थे। आरोप है कि जब लडक़ी वालों को अफजाल के द्वारा लड़के वालों से 50 हजार रुपये लेने की बात पता चली तो अफजाल कर साढू ने इस पर आपत्ति जताई तो उसने लड़के पक्ष से लड़की के बारे में आपत्तिजनक जानकारी दे दी। जिसके बाद रिश्ता टूट गया।

जब लड़की पक्ष को इस बात का पता चला कि अफजाल ने यह बातें लड़के पक्ष को बताइ है तब भैंसरहैडी गांव में एक पंचायत की गई। जिसमें 50 हजार रुपये लेने और लड़की के बारे में झूठी खबर फैलाने के आरोप सही पाये गए तब पंचायत में शामिल जाकिर और उसके भाई याहिया ने अफजाल के साथ मारपीट करते हुए उसके गले में जूते की माला पहनाई तथा उस से माफी मांगने को कहा। मारपीट करने वाले पक्ष ने बाकायदा इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छपार इंस्पेक्टर अमरपाल शर्मा का कहना है कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है । पुलिस लगातार अफजाल से संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी अफजाल से संपर्क नहीं हो पाया है।Full View

Tags:    

Similar News