ट्रेन से कटकर महिला समेत चार लोगों की मौत
इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी
चक्रधरपुर। झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बतया कि मुंबई-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर बिंजय पुलिया के समीप राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी है। इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। मृतकों की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच है। हादसे के समय सभी लोग रेल पटरी पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन ठप है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
वार्ता