तेज रफ्तार डंफर ने कुचले चार लोग
तेज रफ्तार डंफर ने तीन किशोर और एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा इलाके में तेज रफ्तार डंफर ने तीन किशोर और एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के सुनवारा गांव के पास ग्वालियर बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे तीन नाबालिग और एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो किशोरों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक शादी बारात में लाइट पकड़ कर चलने का काम करते थे।
उन्होने बताया कि बीती रात तीनों किशोर एक शादी से काम खत्म कर वापस अपने गांव सुनवारा जा रहे थे। इस हादसे मे शेलेन्द्र सिंह (17) और विजय सिंह (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करन (13) और बाईक सबार राकी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद डंफर चालक मौके से भाग गया।पुलिस ने डंफर को अपने कब्जे में ले लिया है।
दोनों किशोरों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सहायता राशि मांग को लेकर दोनों शवों को ग्वालियर बाईपास हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, सीओ जसवंतनगर रमेशचंद्र ने करीब दो घंटे प्रयास के बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वार्ता