दोहरे हत्याकांड में पूर्व विधायक स्टेशन से गिरफ्तार- गोली मारकर कर दी हत्या
दिल्ली से ट्रेन से आ रहे के पूर्व विधायक को पुलिस ने छपरा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में पिछले दिन एक पूर्व मुखिया सहित चर्चित दोहरे हत्याकांड में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामबालक सिंह को पुलिस ने आज छपरा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम मे आज दिल्ली से समस्तीपुर ट्रेन से आ रहे जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को पुलिस ने छपरा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र मे पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह की पिछले 20 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे जिले के विभूतिपुर थाना में जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके छोटे भाई लालबाबू सिंह समेत छह के विरुद्ध मृतक के परिजन ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस सिलसिले में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पाया कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उसके भाई लालबाबू सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से चार शूटरों को छह लाख रुपये सुपारी देकर पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कराई थी। दोहरे हत्याकांड का कारण पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह के मोबाइल में रामबालक सिंह का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो होना बताया जाता है।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड में आरोपी जदयू के पूर्व विधायक के भाई लालबाबू सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वार्ता