पूर्व ब्लाक प्रमुख हत्याकांड-इनामी शूटर गिरफ्तार
पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या में शामिल इनामी बदमाश को पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली। पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल 50000 रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजेश तोमर के रूप में हुई है। जो कुख्यात सुनील राठी गैंग का शूटर बताया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी लखनऊ में बीती 6 जनवरी को हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल था।
राजधानी दिल्ली की स्वरूप नगर पुलिस एसएचओ केपी शाह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम ने संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति को इधर-उधर टहलते हुए देखा। पुलिस ने जब उसके साथ टोका-टोकी की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसकी घेराबंदी कर ली और हिरासत में ले लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम राजेश तोमर निवासी अलीगढ़ बताया है। पता चला है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया बदमाश कुख्यात सुनील राठी गिरोह का शूटर है और बीती 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। गौरतलब है कि आउटर नॉर्थ स्पेशल स्टाफ ने जनवरी माह में ही अजीत सिंह की हत्या में शामिल कुख्यात शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को शाहाबाद डेयरी इलाके से गिरफ्तार किया था।