कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज-लगा दंगे भड़काने का आरोप

फिल्मों के रुपहले पर्दे की अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है

Update: 2021-05-07 06:53 GMT

नई दिल्ली। फिल्मों के रुपहले पर्दे की अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीएमसी नेता ऋजु दत्ता द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में उनके ऊपर राज्य के भीतर दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया है।

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा थाने में फिल्म अभिनेता कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने कहा है कि कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट के जरिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है। अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक नहीं बल्कि कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। टीएमसी नेता ने थाने में उन तस्वीरों के स्क्रीन शॉट भी पेश करते हुए जमा कर आए हैं जो कंगना रनौत द्वारा जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान आपत्तिजनक ट्वीट की वजह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड किया जा चुका है। फिल्म अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर अपनी कड़ी टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं फिल्म अभिनेत्री ने अपने एक ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था। जिसके चलते टवीटर द्वारा उनका एकांउट प्रतिबंधित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत समय-समय विभिन्न मुद्दे पर अपनी राय पूरी बेबाकी के साथ रखती रही है। जिनका कुछ लोगों द्वारा जमकर समर्थन भी किया गया है।

Similar News