रेड लाइट पर धरना दे रहे किसानों के खिलाफ FIR दर्ज

कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दिए हुए बैठे किसानों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं

Update: 2020-12-11 16:46 GMT

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरना दिए हुए बैठे किसानों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। किसानों के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले 15 दिनों से चल रहा है. किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले। जबकि सरकार किसानों की मांग पर कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। सरकार का साफ कहना है कि वो तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अडे हुए हैं, जिसके कारण टकराव बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

अब किसानों पर आरोप हैं कि वह 29 नवंबर को लामपुर बॉर्डर से जबरन दिल्ली की सीमा में घुस आए थे और सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर बैठ गए थे। किसान सडक मार्ग को अवरुद्ध करके बैठे हैं। जिससे लोगों को इधर-उधर के रास्तों से अपने गंतव्य जाने में लंबी दूरी तय करनी पड रही हैं। किसानों के खिलाफ अलीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Similar News