बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग

सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए

Update: 2021-03-14 15:37 GMT

अमरेली। गुजरात में अमरेली जिले के जाफराबाद क्षेत्र में रविवार को एक बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गयी।

अग्निशमन विभाग के कर्मी खुशालभाई चौहान ने बताया कि मितियाणा के 66 केवी सब स्टेशन में अपराह्न अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ता

Similar News