जंगल में चलता मिला मौत का सामान बनाने का कारखाना- बनते मिले हथियार

तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध रूप से हथियार बना रहे एक शातिर को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-05-31 10:31 GMT
MuzaffarNagar SSP Abhishek Yadav

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने जंगल में लोगों से आंख बचाकर चलाई जा रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध रूप से हथियार बना रहे एक शातिर को गिरफ्तार किया है। तमंचा बनाने की फैक्ट्री से बने और अधबने तमंचों के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाला कच्चा माल तथा इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

मंगलवार को जनपद की थाना ककरौली के थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेड़ा के जंगल में मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री को बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर हथियार बना रहे राहुल पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम बाजिदपुर थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर मौके से 315 बोर के तीन तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा, 21 अधबने तमंचे, 315 बोर की 19 नाल, 312 बोर की 13 नाल, अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरणों में शामिल एक पंखा, एक ड्रिल मशीन, दो शिकंजे, 4 रेती, एक हथौड़ी, एक आरी तथा दर्जनभर ब्लैड बरामद हुए हैं।

थाना अध्यक्ष ने बना बताया है कि तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया राहुल अवैध शस्त्र तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है। जिसके खिलाफ अवैध शस्त्र एवं शराब तस्करी जैसे संगीन मामलों में तकरीबन दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल की अभी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।

Tags:    

Similar News