ESI अस्पताल में लगी आग-दमकल कर्मी लगे बुझाने में
ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर किन्ही कारणों से आग लग गई।
नई दिल्ली। राजधानी के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई।
बृहस्पतिवार को राजधानी के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन और मरीजों व तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दमकल विभाग व पुलिस को अस्पताल में आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की सात गाड़ियों के साथ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल ही राहत कार्य शुरू करते हुए आग बुझाने के काम में जुट गए। दमकल कर्मियों द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
आग बुझाने का काम लगातार जारी है। आग लगने की इस घटना में अभी किसी जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है। अस्पताल में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया और दमकलकर्मी अपने प्रयास जारी रखते हुए आग पर पानी की बौछारे करते हुए उसे बुझाने में जुटे है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।