जनसमस्याओं को लेकर किया ईओ का घेराव
नगर पालिका परिषद खतौली के सभासद के साथ भाजपा नेताओं ने जनसमस्याओं के निदान की मांग को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद खतौली के सभासद के साथ भाजपा नेताओं ने जनसमस्याओं के निदान की मांग को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
नगर पालिका के सभासद गुरूदत्त अरोरा गुरूवार को भाजपा नेताओं के साथ पैठ रोड़ सहित अपने वार्ड की विभिन्न समसस्याओं के निदान की मांग को लेकर पालिका पहुंचे और अधिशासी अधिकारी का घेराव करते हुए जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि वार्ड की पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है। समय पर पानी नहीं आता है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सफाई व्यवस्था लचर होने से वार्ड में गंदगी के अंबार लगे हुए है। पालिका के अधिकारी शिकायतों के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं करते। सभासद के साथ भाजपा नेताओं ने समस्याओं का जल्द निराकरण न होने पर ईओ को पालिका की तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
अधिशासी अधिकारी ने तीन दिन का समय मांगते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। उधर सभासद गुरूदत अरोरा ने यह तमाम मामला केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान व विधायक विक्रम सैनी के संज्ञान में डाल दिया है। ईओ के घेराव से काफी समय तक पालिका में अफरा-तफरी सी बनी रही।