प्रधान के घर फायरिंग करने वाले के पैर में लगी गोली-कर रहा था पुलिस...
आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे उसने गोलियां चलाई थी।
मेरठ। ग्राम प्रधान के घर हुई फायरिंग के मामले के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया है। मुकाबला कर रहे आरोपी के पैर में पुलिस की गोली भी लगी है। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे उसने गोलियां चलाई थी।
जनपद की थाना हस्तिनापुर पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में प्रधान के घर फायरिंग करने के आरोपी आशीष उर्फ मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में पुलिस का मुकाबला कर रहे आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और खोखा भी बरामद किया है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया है कि सत्येंद्र कुमार पुत्र तेजपाल जो पाली गांव का रहने वाला है, उसने शिकायत देते हुए बताया था कि अगस्त 2025 को प्राथमिक विद्यालय में जब सरकारी काम चल रहा था और मजदूर काम में लगे हुए थे, उसी वक्त गांव का ही रहने वाला आशीष पुत्र चरण सिंह, गृह उर्फ शिवम तथा कालू उर्फ प्रिंस मौके पर पहुंचे और सत्येंद्र कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जाति सूचक शब्द कहने लगे। इस दौरान सत्येंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
एसपी देहात ने बताया है कि छह नवंबर की रात तकरीबन 2:00 बजे आरोपी गाड़ी में सवार होकर लोकेंद्र और सत्येंद्र के घर पहुंचे तथा उनके माता-पिता सहित घर वालों पर लगभग 20 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए।
सत्येंद्र की तरफ से इस मामले को लेकर हस्तिनापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, उसी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। बीती रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आशीष को अरेस्ट कर लिया है।