श्रीनगर एवं बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी- अनंतनाग में दो आतंकी ढेर

एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एक आतंकी अभी छिपकर फायरिंग कर रहा है।

Update: 2024-11-02 08:39 GMT

श्रीनगर। टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम देने के बाद दडबे में घुसे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाने वाली सेना के जवानों ने अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एक आतंकी अभी छिपकर फायरिंग कर रहा है। उधर श्रीनगर और बांदीपोरा में अभी मुठभेड़ चल रही है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया है। शांगुस लार्नू के जंगल में शनिवार की सवेरे शुरू हुए इस एनकाउंटर में अभी एक आतंकी छिपा कर फायरिंग कर रहा है, जिसे ठिकाने लगाने के लिए सेना के जवान मौके पर जमे हुए हैं।

उधर श्रीनगर के खानयार और बांदीपोरा के पननैर में भी मुठभेड़ चल रही है। श्रीनगर में जहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई है, वही बांदीपोरा में सेना के जवानों का मुकाबला कर रहे आतंकियों की संख्या की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

तीनों ही स्थान पर जम्मू कश्मीर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर एनकाउंटर में सहयोग में जुट गई है।

Similar News