दिन निकलते ही मुठभेड़- एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।;
सहारनपुर। चेकिंग कर रही पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई है। इस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छानबीन किए जाने पर पता चला है कि मुठभेड़ में जख्मी हुए बदमाश ने महिला से सोने के कुंडलों की लूट की थी।
शनिवार को महानगर की थाना मंडी कोतवाली पुलिस जिस समय सवेरे के वक्त नुमाइश कैंप पर चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी, उसी समय मुखबिर के जरिए पता चला कि एक शातिर बदमाश राधा विहार की तरफ से नुमाइश कैंप की ओर आ रहा है।।।
मुखबिर से यह जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने राधा विहार की ओर नुमाइश कैंप की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को टॉर्च दिखाकर रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रोकने के बजाय अपनी बाइक को वापस मोड़ कर वहां से भागने लगा।
इसी दौरान पुलिस भी बदमाश के पीछे दौड़ पड़ी, जिसके चलते हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने की वजह से बदमाश सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने जब चारों तरफ से बदमाश को घेर लिया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जब जवाबी मोर्चा संभालते हुए गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में जाकर लग गई ।
पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को अरेस्ट करते हुए जब पूछताछ की तो पता चला कि जख्मी कर पकड़े गए नखासा बाजार के रहने वाले फतेहयाब ने 16 जून को महिला से सोने के कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।