शर्मनाक- प्रेमी के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, करा दी पति की हत्या

24 सितंबर को सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र के डोला गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में एक शव मिला था;

Update: 2020-10-04 19:53 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हत्या के बाद फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को बताया कि 24 सितंबर को सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र के डोला गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त बाद में हरियाणा के गुहाना जिला सोनीपत निवासी जितेंद्र (32) के रूप में हुई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता रामफल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होने बताया कि पुलिस जांच में प्रकाश मेे आये तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर हत्या का सफल अनावरण करते हुए आज सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुहाना सोनीपत रेलवे फाटक के पास से हत्या की घटना में शामिल अभियुक्ता मृतक की पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में मृतक जितेन्द्र से हुई थी, जिसमें शादी के वक्त बताया गया था कि लडका बिल्डर है लेकिन शादी के बाद पता चला कि उसकी तो फर्नीचर की दुकान है तथा वह तांत्रिक क्रियाऐं आदि करता है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि वह तांत्रिक विद्या की आड में महिलाओं से अवैध सम्बन्ध बनाता था।

जितेंन्द्र की गलत आदतों से परेशान होकर उसने अपने प्रेमी रमेश और उसके साथियों से गोली मार कर हत्या करा दी। पति की हत्या के लिये उसने कातिलों को डेढ लाख रुपये भी दिये थे।

Similar News