डायल 112 उत्तर प्रदेश पुलिस दे रही है मानवता और कर्तव्य का संदेश
कोरोनावायरस के चलतें समाज की जरूरतों के प्रति संवेदी बनने और हर संभव मदद करने प्रेरणा के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद 112 उत्तर प्रदेश पुलिस
लखनऊ । कोरोनावायरस महामारी के चलतें लॉकडाऊन पर समाज की जरूरतों के प्रति संवेदी बनने और हर संभव मदद करने प्रेरणा के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद यह सिर्फ कर्तव्य ही नहीं-जनसेवा भी है की भावना सें 112 उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा तैयार है ।
हम है तैयार ।
कोरोनावायरस महामारी के चलते पुलिस के कंट्रोलरूम में अब हत्या लूट डकैती की सूचना नहीं बल्कि अब सबसे ज्यादा फोन दवा,दूध,आटा ,दाल ,चावल और राशन के लिए फोन घनघना रहे हैं ।
नोएडा पुलिस 112 कंट्रोलरूम पर काॅलर संजू द्वारा सूचना दी गयी हैलो . . . पुलिस कंट्रोलरूम तिलपता कंटेनर डिपो के पास झुग्गी झोपड़ियों में करीब 82 लोग/बच्चे भूख से परेशान है। तो नोएडा पुलिस डायल 112 के इंस्पेक्टर द्वारा 50 किलो चावल व 25 किलो दाल उपलब्ध करा कर मानवता और कर्तव्य का दिया संदेश ।
वहीं श्रावस्ती पुलिस 112 PRV3564 पर तैनात कर्मचारी हेड कांस्टेबल राकेश सेन व HG रक्षाराम भार्गव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कॉलर की सूचना पर राशन की दुकान से राशन खरीद कर कॉलर को उपलब्ध कराया गया।
संभल पुलिस -थाना चंदौसी अन्तर्गत कॉलर ने बताया सुबह से भूखे हैं, घर पर राशन नहीं है। #PRV1423 ने मौके पर पहुंच कर दो दिन का राशन दुकान से लेकर परिवार को दिया।