CRPF ने बरामद किये नक्सलियों के हथियार

जिले के थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह नक्सलियों के छुपा कर रखे हथियार बरामद किये गए हैं।

Update: 2020-11-29 05:42 GMT

गया। बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह नक्सलियों के छुपा कर रखे हथियार बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने यहां बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि पररिया के जंगलों में नक्सलियों ने हथियार छुपाकर रखा है। इसी आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159वीं बटालियन के जवान और स्थानीय थाना पुलिस ने पररिया के जंगलों में छापामारी की।

राजीव मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो देसी पिस्तौल, 15 कारतूस, कई मैगजीन, दो बैटरी, दो मोबाइल फोन, नक्सली पर्चा एवं खाने-पीने का सामान बरामद किए गए हैं। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। नक्सलियों की तलाश में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।



वार्ता

Similar News