मॉल में कोविड-19 अस्पताल-आधी रात लगी आग-9 की मौत
मॉल में बने कोविड-19 अस्पताल में लगी आग की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई।;
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मॉल में बने कोविड-19 अस्पताल में लगी आग की चपेट में आकर नो लोगों की मौत हो गई।
बृहस्पतिवार की रात लगभग 12.00 बजे करीब मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित सनराइज माॅल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में लगी आग की चपेट में आकर शुरुआत में दो लोगों की मौत होने की खबर थी। लेकिन अब आग में जलकर मरने वालों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। उधर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आधी रात से ही लगातार कोविड अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई है। अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 76 मरीज इलाज के लिए भर्ती किए गए थे।
आग लगने पर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। उधर दूसरी तरफ कोविड अस्पताल में हुए आग लगने के इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा का कहना है कि माॅल में कोविड-19 अस्पताल चलाने के लिए एनओसी नहीं ली गई थी। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के अनुसार अस्पताल में लगी आग को बुझाने के लिए लगभग 22 गाड़ियां दमकल विभाग की मौके पर पहुंची हैं। इस अस्पताल में 76 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती थे। जो माल की तीसरी मंजिल पर बने अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे।