कांस्टेबल ने पुलिस पर चलाई गोलियां- फूंक दी गाड़ी- दरोगा की वर्दी...

मुकाबला करते हुए पुलिस ने पैर में गोली मार कर आरोपी को पकड़ लिया है।

Update: 2024-06-14 08:08 GMT

झांसी। दो भाइयों के बीच मकान को लेकर हुए झगड़े के निपटारे के लिए पहुंची पुलिस पर दरोगा के सिपाही बेटे ने अपने भाई के साथ मिलकर गोलियां चला दी। पुलिसकर्मी जब मौके से अपनी जान बचाकर भागे तो दोनों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी गई। जानकारी मिलने के बाद जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने दरोगा के सिपाही बेटे को घर से अरेस्ट कर लिया। लेकिन जंगलों की तरफ भागे सिपाही के भाई को जब पुलिस ने दबोचने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोलियां दाग दी। मुकाबला करते हुए पुलिस ने पैर में गोली मार कर आरोपी को पकड़ लिया है।

झांसी के नवाबाद इलाके में बजरंग कॉलेज के पास स्थित मकान में रहने वाला सुरेंद्र यादव जो कबरई थाने में सिपाही के पद पर तैनात है, वह अपने भाई योगेंद्र, जो क्रेन चलाने का काम करता है, उसके बेटे के जन्मदिन के मौके पर 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बृहस्पतिवार की देर रात बर्थडे पार्टी में दोनों भाई हंसी खुशी के साथ शामिल हुए थे। इसी दौरान सुरेंद्र यादव ने इनवर्टर से एक बल्ब का कनेक्शन काट दिया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर सुरेंद्र ने डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दे दी।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही क्रेन चलाने वाला योगेंद्र यादव बुरी तरह से भड़क गया और उसने समझौता कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर लाइसेंसी राइफल तान दी। दरोगा ने जब गिरफ्तार करने की धमकी दी तो वह हाथापाई करने पर उतर आया। पुलिस ने जब योगेंद्र को पकड़ने की कोशिश की तो सुरेंद्र उसका बचाव करने लगा।म फिर दोनों भाई पुलिस के साथ भिड गए। मामला आगे बढ़ने पर मौके पर पहुंचे बजरंग चौकी इंचार्ज ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी तो उन्होंने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। इसी दौरान योगेंद्र अपने सिपाही भाई की लाइसेंसी रिवाल्वर उठा लाया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

रात के सन्नाटे में दनादन गोलियां चलने से इलाके में दहशत पसर गई। जान बचाने के लिए पुलिस कर्मी भाग दौड़ करते हुए इधर-उधर दुबक गए। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी। बवाल की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चार थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और सावधानी बरतने के निर्देश दिए । दोनों भाइयों की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिस समय दोनों भाई छत के ऊपर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे तो स्वाट टीम के दो सिपाही पड़ोसी के घर से होते हुए आरोपियों के घर में घुस गए। यह देखकर दोनों आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए छत से कूद कर भाग लिए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सिपाही सुरेंद्र यादव को तो घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया, जबकि उसका भाई योगेंद्र राइफल लेकर जंगल में घुस गया।

पुलिस की चार टीमों ने पीछा करते हुए जंगल में योगेंद्र की तलाश की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी योगेंद्र ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अपनी जान पर बनी देख पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए पैर में गोली मारकर योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए योगेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जानकारी मिल रही है कि दोनों आरोपियों के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं।

Tags:    

Similar News