सिपाही ने फांसी लगा कर की आत्महत्या- सामने आई यह वजह

पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है।

Update: 2023-03-15 15:30 GMT

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में तैनात सिपाही ने घरेलू कलह से त्रस्त होकर बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनो के मुताबिक मृतक का पिछले कुछ वर्षों से पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके चलते वह अवसाद में था और उसने आज दोपहर अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान एसपी सिटी अमित किशोर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि अलापुर थाने में तैनात सिपाही गौरव(25)मूलतः मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है, उसका अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था जिसको लेकर सिपाही डिप्रेशन में था। आज दोपहर लगभग 12:00 बजे सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के साथियों ने जानकारी दी है कि गौरव से आज उसकी पत्नी की फोन पर नोकझोंक हुई थी जिसके बाद उसने अपने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

वार्ता

Similar News