छुक छुक दौडी तबादला एक्सप्रेस-दर्जनभर कमांडेंटों के तबादले

तबादला किये गये सभी जिला कमांडेंट को तत्काल नया कार्यभार करने के निर्देष दिये गये है।

Update: 2021-06-19 07:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश होमगार्ड मुख्यालय की ओर से लगभग एक दर्जन जिला कमांडेंट होमगार्ड के तबादले किए गए हैं। तबादला किये गये सभी जिला कमांडेंट को तत्काल नया कार्यभार करने के निर्देष दिये गये है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश होमगार्ड मुख्यालय लखनऊ के स्टाफ ऑफिसर टू कमांडेंट जनरल अजय प्रताप सिंह ने लखीमपुर खीरी में तैनात जिला कमांडेंट विशंभर प्रसाद मिश्र को कानपुर नगर का नया जिला कमांडेंट नियुक्त किया है। मऊ के जिला कमांडेंट ओमप्रकाश सिंह जौनपुर में इसी पद पर भेजे गए हैं। सोनभद्र के जिला कमांडेंट विनोद कुमार झा को फिरोजाबाद में स्थानांतरित किया गया है। शामली के जिला कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा इसी पद पर बाराबंकी भेजे गए हैं। श्रावस्ती के जिला कमांडेंट संतोष कुमार को आगरा का नया होमगार्ड जिला कमांडेंट बनाया गया है। नव प्रोन्नत जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश झा को संभल जनपद में तैनाती दी गई है। नव प्रोन्नत जिला कमांडेंट राजमणि वाराणसी के जिला कमांडेंट बनाए गए हैं। नव प्रोन्नत जिला कमांडेंट दिनेश कुमार पांडे को लखीमपुर खीरी में तैनाती दी गई है। नव प्रोन्नत जिला कमांडेंट अंतिम कुमार सिंह को बस्ती का जिला कमांडेंट बनाया गया है। नव प्रोन्नत जिला कमांडेंट विंध्यांचल पाठक महाराजगंज के नए जिला कमांडेंट बनाए गए हैं। शासन की ओर से स्थानांतरित किए गए सभी जिला कमांडेंट को अपनी-अपनी नवीन तैनाती इकाई में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि प्रभार प्रमाण पत्र दो प्रतियों में होमगार्ड मुख्यालय लखनऊ को उपलब्ध कराए जाएं।

Similar News