नशीला स्प्रे छिड़ककर कार सवार एनआरआई दंपति से हाईवे पर लूट

तहरीर के आधार पर पुलिस लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

Update: 2023-02-26 09:26 GMT

मेरठ। कार में सवार होकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की तरफ से आ रहे n.r.i. दंपत्ति को बाइक सवार लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में हाईवे पर सरेआम लूट लिया और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

रविवार को विनोद पुरी अपनी पत्नी बीना पुरी के साथ कार में सवार होकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की तरफ से होते हुए हाईवे से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार परतापुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर ब्रावुरा होटल के सामने पहुंची तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल को उनकी कार की बगल में लगाते हुए बताया कि तुम्हारा टायर पंचर हो गया है।

यह बात सुनते ही दंपति ने जैसे ही अपनी कार रोकी और उसका गेट खोल कर बाहर निकले तो बदमाशों ने नशीला स्प्रे छिडका और डैशबोर्ड पर रखा महिला का पर्स उठाया और बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

लूट के बाद थाने पहुंची दंपत्ति ने पुलिस को बताया है कि पर्स में उनका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, सोने की चेन, अंगूठी और तकरीबन 15000 रुपए की नकदी रखी हुई थी, जिसे बदमाश लेकर फरार हुए हैं। परतापुर इंस्पेक्टर का कहना है कि एनआरआई दंपति की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। चोरों ने कार रुकवा कर उसमें रखा पर्स निकाला है, जिसमें चेन, अंगूठी और नगदी थी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News