कप्तान ने चलाई तबादला एक्सप्रेस- इंस्पेक्टर किये इधर से उधर
व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए दोनों को इधर से उधर भेजा है।
बागपत। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए दोनों को इधर से उधर भेजा है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने विभाग में संक्षिप्त फेर बदल करते हुए दो इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना बड़ौत के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा का तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अब क्राइम ब्रांच में तैनात किया है।
दूसरे फेरबदल में सर्विलांस सेल के प्रभारी का कार्यभार देख रहे इंस्पेक्टर मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा अब थाना बड़ौत पर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर तैनाती दी गई है।
पुलिस कप्तान ने तबादला पाये दोनों इंस्पेक्टर्स को हिदायत दी है कि वह तत्काल मौजूदा कार्यभार छोड़कर नव नियुक्ति स्थल पर रवाना होते हुए अनुपालन की आज्ञा गोपनीय दफ्तर में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।