कप्तान साहब! मुझे बचा लीजिये- वो मुझे मार देंगे...
कप्तान साहब, मुझे बचा लीजिये, मेरी जान को खतरा है। वे लोग उसकी कभी भी हत्या करा सकते है
मुजफ्फरनगर। एक सहकारी समिति का सचिव आज एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा। उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कप्तान साहब, मुझे बचा लीजिये, मेरी जान को खतरा है। वे लोग उसकी कभी भी हत्या करा सकते है।
एक सहकारी समिति के सचिव उम्मेद अली त्यागी आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि उसकी जान को भारी खतरा बना हुआ है। कभी भी उसका मर्डर कराया जा सकता है। उम्मेद अली ने बताया कि वह सहकारी समिति में विगत 24 वर्षों से कार्यरत है। समिति द्वारा कई बड़े घोटाले किये गये हैं, जिसका वह शुरू से ही विरोध करता आया है। उम्मेद अली ने बताया कि घोटालों का विरोध करने के कारण उसे पिछले 23 वर्षों तक कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया। बाद में उसे पुलिस प्रोटेक्शन मिली, जिसके बाद वह एक साल से कार्यालय जा रहा है।
उम्मेद अली ने कई घोटालों का जिक्र किया। एक घोटाले के बारे में उसने बताया कि उक्त घोटाला प्रदेश स्तर पर हुआ है, जो कि बहुत बड़ा घोटाला है। उसने सभी मामलों से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, रजिस्ट्रार, एसएसपी को अवगत करा दिया है। मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। घोटाला करने वाले आरोपी अब उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। कभी भी उसकी हत्या कराई जा सकती है।