पानी के कुंड में तैरते मिले मां-बेटे के शव, तहकीकात शुरू
कुंड़ में एक युवती और एक बच्चे का शव पड़े होने की सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किये।
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में कालू थाना क्षेत्र में मां और मासूम बेटे का शव घर में ही पानी के कुंड़ में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कालू थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सहजरासर में कल देर शाम को घर में ही बने पानी के कुंड़ में एक युवती और एक बच्चे का शव पड़े होने की सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किये। मृतको की पहचान पहचान कविता (24) और मनीष (एक वर्ष) के रूप में हुई।
मृतका के पिता चिमनदास स्वामी ने अपनी पुुत्री और दोहेते की हत्या करने का आरोप लगाते हुये थाने में मृकदमा दर्ज करवाया है। चिमनदास द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कविता के पति भागूदास, ससुर दुर्गादास, सास रामीदेवी और देवर सीताराम पर षडयंत्रपूर्वक हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मां-बेटे के शव आज लूणकरणसर के सरकारी हस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए। धारा 302 और 120 बी के तहत दर्ज किए मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।