दिनदहाड़े भाजपा विधायक के भतीजे को गोलियों से भूना- शहर में तनाव
गोलियां चलने की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत पसर गई।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की विधायक के भतीजे को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। रेलवे स्टेशन जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के समीप अंजाम दी गई मर्डर की इस घटना के बाद शहर में उत्पन्न हुए तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारे गए युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को बिहार के कटिहार में भारतीय जनता पार्टी की विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान को नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवरटोला रेलवे स्टेशन जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के पास हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। गोलियां चलने की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत पसर गई।
गोलियां चलने की आवाज को सुनकर इलाके में मची अफरातफरी के बीच आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और नीरज के जीवित बचने की आशा में उसे उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही नीरज को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वारदात की सूचना पर एएसपी शशि शंकर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने के बाद छापा मार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में बने तनाव के माहौल के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।