BJP नेता ने की आपत्तिजनक पोस्ट- पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश खटीक के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2022-03-01 08:04 GMT

मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता की पोस्ट को लेकर मिली शिकायत के बाद थाना जानसठ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश खटीक के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जानसठ के करीमुल्लापट्टी मौहल्ला में रहने वाले अहसान मलिक नाम के व्यक्ति ने भाजपा नेता डॉ सतीश खटीक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अहसान का भाजपा नेता पर आरोप है कि डॉ सतीश खटीक ने अपने फेसबुक पेज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की है, जिसे काफी लोगों ने देखी है। अहसान मलिक ने कहा कि भाजपा नेता की इस पोस्ट से मुस्लिम समाज को भावनाओं की चोट पहुंची है। अहसान मलिक का कहना है कि भाजपा नेता की इस पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को तो चोट पहुंची है ही बल्कि समाज में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को भी खतरा है। अहसान की शिकायत पर जानसठ पुलिस द्वारा भाजपा नेता डा. सतीश खटीक के खिलाफ आईपीसी की धारा-153 बी, 505 (2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News