हादसे में बाइक सवार युवक की मृत्यु,दो घायल

शहीद पथ पर पर तेज रफ्तार बाइक के फिसलने के कारण उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गये

Update: 2021-03-29 12:41 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सुशान्तगोल्फ सिटी इलाके में आज शहीद पथ पर पर तेज रफ्तार बाइक के फिसलने के कारण उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्दरगढ़ कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा का 20 वर्षीय यक्ष मिश्रा उर्फ लकी मिश्रा ग्वारी गोमतीनगर में किराये के मकान से बाइक पर अपने दो साथियों विकासखण्ड निवासी सौरभ और नितिन प्रसाद के साथ अहिमामऊ से पीजीआई की तरफ जा रहा था। रास्ते में आर्यन रेस्टोरेन्ट के सामने

शहीदपथ पर तेज रफ्तार में होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक लकी मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि नितिन व सौरभ घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। लक्की के पिता लखनऊ मे प्राईवेट नौकरी करते हैं।

वार्ता



 




 




 


Tags:    

Similar News