नहर में समाई बाइक, एक युवक लापता

शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौटते समय बाइक सवार तीन युवक बक्सर क्रॉस रेगुलेटर पर नहर में जा गिरे

Update: 2021-03-22 15:16 GMT

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैट में रविवार की रात को शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौटते समय बाइक सवार तीन युवक बक्सर क्रॉस रेगुलेटर पर नहर में जा गिरे। जिनमे से दो युवकों को सकुशल बचा लिया गया है।जबकि एक युवक अभी भी लापता है। जिस की तलाश जारी है।

मामला रविवार की रात का है जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए बाइक सवार तीन युवकों की बाइक वापस लौटते समय नहर में जा गिरी।लौटते समय बाइक असंतुलित हो गई और बक्सर क्रॉस रेगुलेटर पर रेलिंग से जा टकराई । हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। पानी में कूदे गोताखोरों ने नहर में डूब रहे भोलू व निजाम को सकुशल पानी से बाहर निकाला। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बाइक के साथ नहर में सभायें बिट्टन का अभी तक पता नहीं चल सका हैं। जिसके चलते बिट्टन की तलाश जारी है । वही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक को भी नहर से बाहर निकाला है।

Similar News