बड़ा गुडवर्क- 8 शराब तस्कर सहित 46 आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को आठ शराब तस्करों समेत 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2021-03-28 14:36 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश की औरैया जिला पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को आठ शराब तस्करों समेत 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर जिला पुलिस ने अभियान चलाकर अजीतमल, दिबियापुर,सहायल ,ऐरवाकटरा क्षेत्र से आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा शराब बरामद की। इसके अलावा दिबियापुर क्षेत्र से बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास तमंचा व करतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस ने बिधूना क्षेत्र में नौ, ऐरवाकटरा व बेला क्षेत्र में सात-सात, फफूंद क्षेत्र में चार, अछल्दा व अजीतमल क्षेत्र में तीन-तीन, अयाना व दिबियापुर क्षेत्र में दो-दो लोगों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता














Similar News