सपा MLA पर बड़ा एक्शन- 8 करोड़ की संपत्ति सीज- 4 प्लाट किए जब्त
विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अब उसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है
कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अब उसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी के 4 प्लॉट पुलिस ने सीज कर दिए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन आठ करोड रुपए होना बताई जा रही है।
मंगलवार को जाजमऊ थाना पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जाजमऊ के स्वर्ण जयंती विहार कॉलोनी स्थित उनके 4 प्लॉट सीज कर दिए हैं। सीज किए गए चारों प्लाटों की कीमत तकरीबन 80000000 रुपए होना बताई जा रही है।
इरफान सोलंकी के खिलाफ कार्यवाही करने वाले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया है कि भ्रष्टाचार के जरिए कमाई गई संपत्ति के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
प्लाट के जब्तीकरण में किसी प्रकार की कोई बड़ी गड़बड़ी या व्यवधान नहीं पड़े, इसके लिए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत विधायक और उनके गैंगस्टर साथियों की संपत्ति को पुलिस सीज कर धड़ाधड़ एक्शन ले रही है।
बताया जा रहा है कि अभी इरफान सोलंकी की तकरीबन 150 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज होनी है।