केजरीवाल की रिहाई पर पटाखे फोड़ने पर बड़ा एक्शन- पुलिस ने दर्ज की FIR
जिसके चलते आम आदमी पार्टी के नेता के स्वागत में पटाखे फोड़ने वालों की परेशानियां बढ़ गई है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद तिहाड़ जेल से निकलकर बाहर आए अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे फोड़ने वालों पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को तिहाड़ जेल से हुई रिहाई के बाद कार्य कर्ताओं की ओर से उनके स्वागत में पटाखे फोड़ने के मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से इस बाबत सिविल लाइन आने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के नेता के स्वागत में पटाखे फोड़ने वालों की परेशानियां बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई के भ्रष्टाचार मामले में दी गई जमानत के बाद जब मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल से बाहर आए थे तो उनके स्वागत में बड़ी मात्रा में पटाखे फोड़े गए थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकरऔर ढोल नगाड़े बजाकर तथा पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया गया था।