बड़ा हादसा-मस्जिद की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत-कई घायल

तेज बारिश के दौरान भरभराकर गिरी मस्जिद की निर्माणाधीन दीवार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई हैै

Update: 2021-07-23 13:08 GMT

मेरठ। तेज बारिश के दौरान भरभराकर गिरी मस्जिद की निर्माणाधीन दीवार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई हैै। जबकि दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में शामिल दो व्यक्तियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव शुरू कर दिए है।

महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में शुक्रवार को हुए बड़े हादसे के तहत मस्जिद की निर्माणाधीन दीवार बारिश के दौरान भरभराकर नीचे आ गिरी। जिसके नीचे दर्जनों लोग दब गए। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अहमद नगर गली नंबर 9 में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़कर नमाजी घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश आ गई जिसके चलते कुछ लोग मस्जिद के भीतर ही रुक गए। इसी दौरान मस्जिद की एक निर्माणाधीन दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। जिसके नीचे तकरीबन एक दर्जन लोग दब गए। इस दौरान मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और उसे सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह मौके पर जमा हुए लोगों ने दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस अभी मौके पर जमा लोगों की सहायता से मलबे को हटाने में लगी हुई है। उधर शहर विधायक रफीक अंसारी भी मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए। अभी मरने वालों के नाम और पते ज्ञात नहीं लग पाए हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि अभी एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि डॉक्टर द्वारा की गई है। जिसका नाम 32 वर्षीय अफगान बताया गया है। इस हादसे में घायल हुए 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि इस हादसे में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Similar News