दबिश देने गई पुलिस पर किया गया हमला - वांछित हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि मेरठ जनपद के सरूरपुर थाना इलाके के कस्बा हर्रा निवासी जीशान उर्फ काला लूट की वारदात में वांछित चल रहा था।
मेरठ। सरूरपुर थाना इलाके के हर्रा में देर रात लूट में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल बताये जा रहे हैं। गौरतलब है कि मेरठ जनपद के सरूरपुर थाना इलाके के कस्बा हर्रा निवासी जीशान उर्फ काला लूट की वारदात में वांछित चल रहा था। एक सूचना पर जब सरूरपुर पुलिस ने जीशान उर्फ काला के मकान पर दबिश थी तो पुलिस ने जीशान उर्फ काला को अपनी हिरासत में ले लिया।
इसके बाद आसपास के लोगों ने जीशान को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि जीशान के समर्थन में आए लोगों ने पुलिस की पिस्टल भी छीनने की कोशिश की। इस दौरान आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस जीशान को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई है।