क्राईम कंट्रोल के साथ-साथ थाने को भी सवांरता है यह SHO

थाने पर इंस्पेक्टर द्वारा कराये गये कार्यों को निरीक्षण के दौरान जिसने भी देखा, उसी अफसर ने प्रशंसा की।

Update: 2023-03-30 03:15 GMT

शामली। कुछ अफसर ऐसे होते हैं, जो क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ थाने की व्यवस्थाओं में भी सुधार करने का प्रयास करते हैं। निश्चित रूप से जहां भी ऐसे अफसरों की पोस्टिंग होती है तो वहां के थानों की सूरत-ए-हाल बदल जाती है और वहां पर पहुंचने वाला व्यक्ति एक टक थाने का निहारता ही रह जाता है। एक ऐसा ही अफसर है शामली कोतवाली का स्टेशन हेड ऑफिसर, जिसका नाम है नेमचंद सिंह। इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह को बाबरी थाने का प्रभार दिया गया था तो उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में बाबरी थाने को संवारने का कार्य किया। इंस्पेक्टर द्वारा कराये गये कार्यों को जिसने भी देखा वह तारीफ करने से पीछा नहीं हटा। अब वर्तमान काल में इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह शामली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के तौर पर वर्क कर रहे हैं। जैसी व्यवस्था उन्होंने बाबरी थाने को दी थी अब ऐसी व्यवस्था ही वह शामली कोतवाली को देने के लिये प्रयासरत हैं।


गौरतलब है कि 29 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा थाना कोतवाली शामली परिसर के नवनिर्मित भवन में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, विवेचकों के लिए विवेचना कक्ष, जनता जलपान ग्रह, आगन्तुक कक्ष एवं स्ट्रैस फ्री प्वाइंट/फिश पॉण्ड का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी बिजेन्द्र भडाना, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शामली नेमचन्द तथा थाना कोतवाली शामली पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


इससे पूर्व में इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह द्वारा बाबरी थाने पर एसओ की पोस्टिंग के दौरान थाने पर कर्मचारियों के कल्याण के लिये कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णाेद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक तनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम, वृक्ष वाटिका, खेल ग्राउंड, जनता की रसोई, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णोद्वार, मुख्य आरक्षी के बैरक को आदर्श बैरक बनवाने का काम किया था। बाबरी थाने पर इंस्पेक्टर नेमचंद द्वारा कराये गये कार्यों को निरीक्षण के दौरान जिसने भी देखा, उसी अफसर ने प्रशंसा की।



कार्यशैली के दम पर मिल चुका है आईएसओ सर्टिफिकेट

अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था (आईएसओ) द्वारा बाबरी थाने का ऑडिट कराया गया था। ऑडिट के दौरान आठ बिन्दुओं पर थाने की समीक्षा की गई थी। इन बिन्दुओं में विवेचनाओं के सही समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, पुलिस का आमजन के साथ मृदु एवं सहयोगत्मक व्यवहार, पुलिस की गुणवत्तापरक कार्यशैली, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उत्तम आवासीय गुणवत्ता, भोजनालय, पेयजल, शौचालयों की गुणवत्ता, थाना कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव, अपराधियों को बन्दी गृह में रखने की गुणवत्ता, थाना परिसर का सौन्दर्यकरण, वृक्षारोपण, जिम, खेल ग्राउन्ड व वाटिका का रखरखाव शामिल था। थाना बाबरी पर उपरोक्त सभी निर्धारित बिन्दुओं पर पूर्णतया सफल पाया गया। इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था के आरडी गौतम जनपद शामली में पहुंचे। तत्कालीन शामली एसपी सुकीर्ति माधव के किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण आरडी गौतम ने तत्कालीन सीओ थानाभवन अमित सक्सेना व तत्कालीन बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया था।


Similar News