AK 47 के साथ कुख्यात उमेश पंडित मुठभेड़ में गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जानकारी मिली है कि अभियुक्त उमेश पंडित का उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है।

Update: 2019-11-27 19:30 GMT

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि यूपी एसटीएफ की ओर जानकारी दी गई कि 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश उमेश शर्मा ऊर्फ उमेश पंडित नोएडा या ग्रेटर नोएडा में मौजूद है।




 



यूपी एसटीएफ ने बिसरख थाना पुलिस और सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया जबरदस्त मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की थी जवाबी फायरिंग में एसटीएफ की गोली से एक बदमाश ज़ख्मी हो गया।

ज़ख्मी बदमाश उमेश पंडित रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है। उसके पास से AK- 47 मिली है। ग्रेटर नोएडा में एके-47 मिलने से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। बदमाश के पास से बरामद हुई एके-47 पिछले कई सालों के बाद एसटीएफ द्वारा की गयी बड़ी बरामदगी है।

गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि  जानकारी मिली है कि अभियुक्त उमेश पंडित का उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरूद्ध 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी के मुकदमे चल रहे हैं। फिलहाल रणदीप भाटी के लिए काम कर रहा था। रणदीप भाटी अभी जेल में बंद है। उससे मिलने वाले निर्देशों पर काम करता था। वह इस गैंग का मुख्य शूटर है । पुलिस ने इस पर 50,000 रुपये का इनाम भी ऐलान कर रखा था। 

Tags:    

Similar News