एडीजी-कप्तान ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च- लोगों से की वार्ता
फ्लैग मार्च करते हुए लोगो से किया संवाद, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
मुजफ्फरनगर। आगामी त्योहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए स्थानीय लोगो से किया संवाद, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि आगामी त्योहार होली व शब-ए-बारात को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान स्थानीय लोगो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र के के मुख्य व भीड-भाड़ वाले स्थानों (मालवीय चौक, मिनाक्षी चौक, हनुमान चौक, शिव चौक, शामली स्टैण्ड आदि) पर पैदल गश्त की गयी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर /अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें। भीडभाड व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गस्त करते रहें, हुडदंग व अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाही करे तथा बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया।