नशीली गोलियों सहित एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रूप से नशीली गोलियां बरामद कीं।
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती हिंदुमलकोट क्षेत्र में थाना पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रूप से नशीली गोलियां बरामद कीं।
थाना प्रभारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि युवक गुरुदेवसिंह उर्फ देबू निवासी खाट लबाना को कल देर रात लक्ष्मीनारायण वितरिका नहर के पास संदिग्ध रूप से जाते काबू किया गया। तलाशी लेने पर 310 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।