घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या
इस सिलसिले में प्रदीप व जगदीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के मंडी धनौरा क्षेत्र में आज पिता-पुत्र ने पड़ोसी के घर घुसकर एक युवक की हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडी धनौरा इलाके में राजकीय राजमार्ग -51 चांदपुर रोड से सटे रसूलपुर माफी निवासी लोकेश का 24 वर्षीय पुत्र रोहित दोपहर के समय करीब दो बजे अपने दादा के साथ घर में बैठा था। कुछ समय पहले मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी पिता-पुत्र जगदीश व प्रदीप तमंचा लेकर अचानक घर में घुस गये और कनपटी से सटाकर रोहित की गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के हत्यारोपी पिता-पुत्र फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्रदीप व जगदीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
वार्ता