एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या- थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन
एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आज उसके शव थाने के सामने रखकर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आज उसके शव थाने के सामने रखकर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक एक संगठन का पदाधिकारी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरेली में कल देर रात शिवराज सिंह राजपूत को गोली मार दी गयी। इसके बाद उसे बरेली अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसने दमतोड़ दिया। घटना के बाद से आरोपी राघवेंद्र फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर शिवराज के शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
वार्ता