सड़क दुर्घटना में गांव के प्रधान की हुई दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि बुधवार रात 45 वर्षीय ग्राम प्रधान मनोज अपने छोटे भाई सोनू यादव के

Update: 2020-10-01 05:00 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार बसौली गांव के प्रधान मनोज कुमार यादव की मृत्यु हो गयी जबकि उनका भाई सोनू यादव घायल हो गया ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात 45 वर्षीय ग्राम प्रधान मनोज अपने छोटे भाई सोनू यादव के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। कोतवाली पट्टी के कंजा गाँव के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,जिससे दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि गम्भीर रूप से घायल सोनू यादव को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर कर फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Similar News