कार के भीतर से मिले इतने सारे नोट- गिनने के लिये मंगानी पड़ी मशीन

कार के भीतर इतनी बडी धनराशि मिलने का यह मामला हवाला से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

Update: 2021-05-23 11:01 GMT

जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लाॅकडाउन का पालन करा रही पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार के भीतर से साढे चार करोड़ रुपए बरामद किए हैं। इतनी बड़ी धनराशि को गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। इस सिलसिले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। कार के भीतर इतनी बडी धनराशि मिलने का यह मामला हवाला से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

रविवार को राजस्थान पुलिस राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। डूंगरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा तेजी के साथ आ रही कार को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। छानबीन किए जाने पर कार के भीतर से नोटों का जखीरा भरा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस भी बुरी तरह से हैरान रह गई। पुलिस ने नोटों को जब बरामद करते हुए उन्हें गिनने का सिलसिला शुरू किया तो कामयाबी नहीं मिलने पर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। तब जाकर साढे चार करोड़ रुपए की धनराशि का निर्धारण हो सका। माना जा रहा है कि यह धनराशि हवाला के जरिए काली कमाई का हिस्सा है। जिसे दिल्ली से गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार से बरामद हुई धनराशि को जब्त करने के साथ-साथ कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक मनोज सांवरिया का कहना है की कार से मिले सभी रुपए बरामद कर लिए गए हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार यह हवाला से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है। पुलिस अभी इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Similar News