एक इंस्पेक्टर 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों का तबादला

एक इंस्पेक्टर एवं तीन दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।

Update: 2023-03-23 05:10 GMT

प्रयागराज। जनपद में तैनात 8 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। एक इंस्पेक्टर एवं तीन दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी स्थानांतरित कर इधर से उधर भेजे गए हैं।

बृहस्पतिवार को चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत प्रयागराज में तैनात 8 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। एक इंस्पेक्टर एवं तीन दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।

पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक धूमनगंज में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह का तबादला किया गया है। करेली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद भी तबादला कर दूसरी जगह भेजे गए हैं।

दरोगा शमी आलम को मेरठ पीटीएस में भेजा गया है। दरोगा ओबेदुल्ला अंसारी की तैनाती पीटीएस जालौन में की गई है। सिपाही के पद पर तैनात फारूक अहमद एवं बाबर अली का भी तबादला किया गया है। महफूज आलम एवं मोहम्मद अयाज खान भी तबादला कर दूसरे स्थान पर भेजे गए हैं। ट्रांसफर आदेश में प्रशासनिक आधार पर इन सब के स्थानांतरण होना बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से कराई गई गोपनीय जांच में स्थानांतरित किए गए सभी 8 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

Tags:    

Similar News