बड़ी घटनाओं में लिप्त 7 अपराधी गिरफ्तार
नाचनी पुलिस थानाप्रभारी नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में शनिवार रात को क्वीटी बैरियर पर आबकारी तथा मादक
नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि नाचनी पुलिस के थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में शनिवार रात को क्वीटी बैरियर पर आबकारी तथा मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जब पुलिस एक वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 131 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन से तीन तस्कारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अनिल सिंह, जाजरदेवल तथा रोशन कुमार जोशी के रूप में हुई है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
एक अन्य घटना में धारचूला पुलिस ने बीती रात दो पेटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज सिंह और तेजम के रुप में हुई है।
एक और घटना में पिथौरागढ़ पुलिस ने शनिवार की रात अवैध वसूली के आरोप में चार टैक्सी चालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक टैक्सी चालक ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि दिल्ली से पिथौरागढ़ आते वक्त चार टैक्सी चालकों ने यूनियन का सदस्य बताते हुए उससे जबरन अवैध वसूली की है।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों नरेश कुमार, रमेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद व दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।