39 लाख की शराब के साथ 4 गिरफ्तार

वाहन तथा खेत से शराब की 9180 बोतलें तथा 4320 बीयर के टीन जब्त करके चार लोगों को पकड़ लिया गया। जब्त शराब की कीमत 39,46,500 रुपये आंकी गयी

Update: 2021-03-21 12:28 GMT

गांधीधाम। गुजरात में कच्छ जिले के अंजार क्षेत्र में रविवार को 39 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राजुभाई अ. आहीर के खेत पर आज तड़के छापा मारा गया। इस दौरान वहां खड़े एक वाहन तथा खेत से शराब की 9180 बोतलें तथा 4320 बीयर के टीन जब्त करके चार लोगों को पकड़ लिया गया। जब्त शराब की कीमत 39,46,500 रुपये आंकी गयी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में लिप्त अन्य पांच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वार्ता



Similar News