ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए 30 घायल

Update: 2021-04-14 16:06 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

सभी को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर बीहड़ वाली माता के मंदिर में ध्वजा चढ़ाने के लिए जा रहे थे1 रास्ते में ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हो गया।

पुलिस ने यहां कहा कि घटना मटसेना थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास हुई। अदमपुर गांव के श्रद्धालु नवरात्रि के दूसरे दिन बुधवार को इसी क्षेत्र में स्थित बीहड़ वाली माता के मंदिर पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर ध्वजा चढ़ाने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इससे ट्राली में श्रद्धालु छिटककर इधर-उधर गिरे। कई लोग ट्राली के नीचे भी दब गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है।

वार्ता



 


Similar News