बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर गिरफ्तार
भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस लाख रुपए कीमत
भिंड़। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल धानुक को पुलिस ने कल संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद उसके दो अन्य साथी शेरू और अजय को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से बीस लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात, नगदी, लेपटॉप, एलइडी टीवी, कैमरा सहित अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शहर के अंबेडकर नगर, दुर्गा नगर, शिव बिहार कॉलोनी, जामना रोड और सीता नगर आदि इलाकों में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात स्वीकार की है। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया शेरू और अजय के साथ मिलकर वह चोरी की इन वारदातों को अंजाम देता था।