Lock-up में हुए गोलीकांड में SI समेत 2 सस्पेंड

मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाने के लॉकअप में गोली चलने से

Update: 2020-09-28 10:46 GMT


सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाने के लॉकअप में गोली चलने से
 घायल हुए एक व्यक्ति की मौत के मामले में आज प्रभारी एसआई सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेही राजपति कुशवाहा की लॉकअप में गोली चलने से मौत के मामले में थाने के एसआई विक्रम पाठक और एक आरक्षक आशीष सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

Similar News