पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश किये गिरफ्तार- 6 लाख का गांजा बरामद
तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपनी पीतल से एक अपराधी को लंगडा कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी मुठभेड़ के दौरान दो अवैध मादक पदार्थ तक्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जें से 60 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 06 लाख), 1 सेन्ट्रो कार बिना नम्बर, 2 तमंचे मय 02 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैै। अपराधियों का नाम व पता घायल अरशद पुत्र याकूब निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना मुजफ्फरनगर है, आरिफ पुत्र सगीर निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना मुजफ्फरनगर है। अपराधी सेन्ट्रो कार में लगी खाली सीएनजी किट में गांजे को भरकर तथा किट के नीचे रखे गाडी के टायर में गांजे को छुपाकर तस्करी की करते थे।