पुलिस ने 5 वर्ष से चल रहे वांछित अपराधी को धर दबोचा

Update: 2020-10-03 12:22 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने 5 वर्ष से चल रहे विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी हत्या काण्ड के कर्की के बाद वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल शामली रोड़ से वर्ष 2015 मे कचहरी मुजफ्फरनगर मे विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी थी जिस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग मे वर्ष 2015 से कुर्की के बाद से वाछित चल रहे अभियुक्त अनिल वालियान उर्फ पिन्टु को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने मय नाजायज असलाह एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता अनिल वालियान उर्फ पिन्टु पुत्र भोपाल सिह निवासी माजरा सदरूदीन नगर सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीश राघव, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल अरविन्द कुमार शामिल रहे।

Similar News